WELCOME TO WEBSITE OF AIPEU GROUP 'C' MUMBAI SOUTH DIVISION

Friday, 20 February 2015

Red Salute Lal Salaam Comrade

ए कम्यूनिस्ट नेता पानसरे की मौत
Posted date: February 21, 2015
मुंबई : कोल्हापुर में फायरिंग का शिकार हुए कम्यूनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में मौत हो गई। सोमवार को सुबह के समय 82 साल के सीनियर कम्यूनिस्ट नेता गोविंद पानसरे और उनकी पत्नी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी।

फायरिंग में पति-पत्नी दोनों ही घायल हो गए थे। हमले के दौरान एक गोली पानसरे की गर्दन के पीछे लगी थी और एक गोली उनके हाथ को छूती हुई निकल गई थी। हालांकि पानसरे को लगी गोलियां निकाल ली गई थीं, लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। जबकि उनकी पत्नी उमा पानसरे को भी एक गोली लगी थी। डॉक्टरों के अनुसार उमा पानसरे की हालत खतरे से बाहर है और वे सभी से बात कर पा रही है।

वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने वरिष्ठ नेता की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेता ए अभयंकर ने कहा कि सरकार को पानसरे के हत्यारों को पकड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आधव ने कहा कि अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की डेढ़ साल पहले हत्या के बाद पानसरे की हत्या हुई है।

Lal Salaam

Red Salut